रोटरी क्लब निचलौल द्वारा रोट्रेक्ट क्लब महराजगंज का किया गया गठन*

चिउटहाँ(महराजगंज) रोटरी क्लब निचलौल द्वारा आर पी आई सी स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे रोट्रेक्ट क्लब महराजगंज का गठन किया गया है । रोट्रेक्ट क्लब युवाओं का एक क्लब होता है जो रोटरी का पार्टनर क्लब होता है।इसका स्पांसर रोटरी क्लब निचलौल करेगा।रोटेरियन पंकज तिवारी द्वारा आयोजन का संचालन करते हुए रोटरी क्लब के परिचय देने के साथ साथ रोट्रेक्ट की कार्यप्रणाली को समझाया गया ।  आयोजन में 20 रोट्रक्टर के अलावा रोटरी निचलौल अध्यक्ष रोटेरियन मानवेन्द्र सिंह , रोटरी क्लब महराजगंज के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ भरत लाल श्रीवास्तव,  सचिव देवेश पांडेय तथा रोटरी क्लब निचलौल से रोटेरियन शंभू नाथ मद्धेशिया , रोटेरियन ओ ए जोसफ, रोटेरियन विवेक चौरसिया तथा रोटेरियन कृष्ण मुरारी सिंह उपस्थित रहें । यह संस्था जनपद के हर क्षेत्र मे सामाजिक कार्याे को करेगी । मूलतः शिक्षा, आपदा बचाव, नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण एवं गरीबों के उत्थान हेतु कार्याे को करेगी । कार्यक्रम में रोट्रक्टर धीरज तिवारी द्वारा रोटरी के सदस्यों का स्वागत तथा अंत मे अच्छे कार्याे को करने हेतु आस्वस्त भी किया गया।क्लब द्वारा 50 वृक्षों का वृक्षारोपण कार्य सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूलों मे करते हुए प्रथम कार्य का प्रारंभ हुआ है । जनपद के दोनों रोटरी क्लब द्वारा भरोसा दिलाया गया कि रोट्रेक्ट क्लब महराजगंज को मार्गदर्शन एवं सहयोग देने का कार्य उनके द्वारा हमेसा किया जायेगा ।

चिउटहां संवाददाता-अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …