ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी पुलिस ने लडक़ी भगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में १२ जुलाई को मुकदमा अपराध संख्या 79/21 धारा 363,366 भादवि से संबन्धित अभियुक्त असमल पुत्र सुबेदार को 4-5 घण्टे में गिरफ्तार किया है।मालूम हो कि 12 जुलाई को पीडि़ता की मां द्वारा थाना ठूठीबारी पर मुकदमा दर्ज कराया गया कि एक व्यक्ति उसकी पुत्री को बहला.फुसलाकर भगा ले गया है।पीडि़ता की बरामदगी हेतु उपनिरीक्षक भगवान सिंह बख्स मय हमराहियान तलाश में निकले और मात्र 4-5 घंटे के अंदर कस्बा ठूठीबारी बस स्टेशन से पीडि़ता को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अभियुक्त को समय करीब 7.30 बजे शाम को हिरासत में लिया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक भगवान बख्स सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार दीक्षित, महिला कांस्टेबल किरन यादव शामिल रहे।
ठूठीबारी संवादाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट