फरेंदा क्षेत्र के ग्रामसभा परासखांड में भगवान परसुराम  की मूर्ति का भव्य अनावरण

फरेन्दा(महराजगंज)- फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा प्रधान में परासखांड में ग्राम प्रधान विश्वंभर जी के नेतृत्व में भगवान परशुराम जी की मूर्ति का अनावरण किया गया जो कि परासखांड गांव के उत्तर दिशा गांव के बाहर पोखरी के बांध पर दुर्गा मंदिर और भगवान महात्मा बुद्ध एवं भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के बगल में किया गया है इसमें तमाम ग्रामवासी एवं पड़ोसी गांव के सहयोगी भी मौजूद रहे जिसमें मुख्य अतिथि अमर शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी जी के द्वारा अनावरण किया गया ! विनीत मणि त्रिपाठी, राम नारायण पांडेय बीजेपी ग्रामीण अध्यक्ष, प्रमोद पांडेय, ज्वाला पांडे अरविंद मिश्र सुरेंद्रनाथ पांडेय एडवोकेट, राजू चौबे, विकास उपाध्याय, चंद्र प्रकाश मिश्रा, जय कुमार पांडेय, प्रणव पांडेय राहुल तिवारी अंगद चौरसिया आदि विनय तिवारी मुकेश मिश्रा संतोष पांडे दुर्गा मंदिर पुजारी, शहीद पंकज त्रिपाठी के भाई शुभम त्रिपाठी, दिलीप उपाध्याय सोनबरसा ग्राम प्रधान आदि लोग मौजूद होकर कार्य को पूरा किया और माल्या रोपड़ किया साथ ही आशीर्वाद इत्यादि लेकर जलपान के कार्यक्रम को भी पूरा करने में सहयोग किया तथा भगवान परशुराम जी के बारे में भी बताया।

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …