*कल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर बुंदेलखंड की वर्चुअल सभा को करेगी संबोधित*

*इस सभा को सफल बनाये-सौरभ पुरवार*

*कोंच(जालौन)* भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी स्मृति ईरानी जी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की वर्चुअल सभा को संबोधित करेगी आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नगर युवा समाजसेवी नगर मन्त्री सौरभ पुरवार छोटू ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 27 जून 2020 शाम 4. 30pm को कल केंद्रीय मंत्री व सांसद अमेठी श्री मती स्मृति ईरानी जी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की वर्चुअल सभा को सम्बोधित करेगी स्मृति ईरानी जी फेसबुक ट्विटर के माध्यम से लोगो को अपनी पार्टी के द्वारा किए गए कार्यों का बखान करेगी साथ ही अपनी पार्टी की कार्यशैली को बताएगी और सौरभ पुरवार ने बताया कि जिला सँजोयक युवा मोर्चा लकी त्रिपाठी जी ने जो भी हमे लक्ष्य दिया है मै उस लक्ष्य को पूरा करूँगा युवा मोर्चा इस वर्चुअल सभा मे 1 अहम भूमिका मे निभायेगी और वर्चुअल सभा को सफल करेगा वर्चुअल सभा फेसबुक ,यूट्यूब, टिवटर , bjp4up, के पेज पर लाइव होगी और इस वर्चुअल जनसभा मे जिला जालौन से 2 लाख लोगो का लक्ष्य है जिसमे जिला अध्यक्ष श्री रामेन्द्र सिंह बना जी के कुशल नेतृत्व मे पूरा किया जाएगा और युवा मोर्चा भी अपनी अहम जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायेगा अंत मे नगर मन्त्री सौरभ पुरवार ने अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से अपील की है कि व ज्यादा से ज्यादा लोगो को Facebook, YouTube, Twitter, bjp4up से जुड़ने के लिए प्रेरित करे।

*संवाददाता- पवन कुमार राठौर जिला संवाददाता जालौन*

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …