*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*शासन के निर्देश के बाद भी कोटेदार कालाबाजारी तथा घटतौली से बाज नहीं आ रहे हैं। भटनी थाना क्षेत्र के एक कोटेदार के खिलाफ मिली शिकायत पर घटतौली का मामला सामने आया। एसडीएम की जांच में खामपार थाने में भी दो कोटेदार गड़बड़ी करते पाए गए। तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।*
*उपजिलाधिकारी को सूचना मिली कि भटनी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में कोटेदार गरीबों के राशन में घटतौली तथा अवैध वसूली भी कर रहा है। शिकायत पर उपजिलाधिकारी ध्रुव शुक्ल, सीओ पंचम लाल तथा पूर्ति निरीक्षक अख्तर सगीर मौके पर जांच करने पहुंचे।* सरकारी सस्ते गल्ले *की दुकान के मालिक हर्ष चन्द्र गुप्ता की दुकान से गरीबों को मिलने वाले राशन में पांच से सात किलोग्राम कम की घटतौली सामने आयी। अधिकारियों के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।*
*खेमीपुर तथा करजनिया गांव में भी कोटेदार की अनियमितता की शिकायत मिली थी। जांच में इन दोनों दुकानों पर भी कोटेदार मनमाने तरीके से राशन का वितरण करते हुए पाया गया। खामपार थाने में दोनों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।****************************
Star Public News Online Latest News