*ठूठीबारी महराजगंज ईडो नेपाल बार्डर DM उज्जवल कुमार और SP रोहित सिंघ ने जांच केन्द्र की जांच पड़ताल की*

*संवाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी में कर्फ्यू आहान के समर्थन 22 मार्च 2020को पूरे ठूठीबारी में कर्फ्यू कि जांच के केन्द्र की पड़ताल की और डॉक्टरों को एलर्ट रहने को कहा कोरोना को रोकने औऱ बचाव के लिए DM उज्जवल कुमार ने कहा कि आप लोग एक दूसरे को कॅरोना को लेकर जागरूक करे DM उज्जवल कुमार और sp रोहित सिघं ने बताया कि भीड़ भाड़ वाले जगह पर आप लोग मत रुके किशी को भी सर्दी खाशी जुखाम है तो वह खुद जांच कराए और अपने हाथों में हैंडवाश का प्रयोग करेऔर आप लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखे और कॅरोना जैशी महामारी को दूर करे*ठूठीबारी

प्रधान मंत्री के जनता कर्फ्यूके आह्वान के समर्थन मे ठूठीबारी में 22 मार्च 2020 को पूरे ठूठीबारी में कर्फ्यू का पालन कर के पूरे इलाके में सड़के सुनी पड़ी हैं सड़को पर सिर्फ इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं आम दिनों में यहाँ पर 7 बजे काफी भीड़ भाड़ होती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री के अपील मके बाद अभूतपूर्व जानता कर्फ्यू सायद ही इस तरह का कर्फ्यू शासनिक प्रशसनिक घोषणा के बाद के बाद देखा गया ठूठीबारी जनता में जागरूकता लाये

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …