आज पूरे विधि विधान से मां चन्चाई देवी के स्थान पर शिव भोले भंडारी के मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम चला..।।
मुख्य यजमान उमेश चंद्र त्रिपाठी रहे ।नगर के लोग न सिर्फ इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने बल्कि सभी नगरवासी शोभायात्रा और भण्डारे में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया।चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने चम्पा देवी मेमोरियल आई टी आई कालेज के प्रबंधक प्रमित मिश्र के साथ जगह जगह प्रसाद वितरण कराया।अयोजककर्ता दिलीप त्रिपाठी.,ब्रम्हानंद , अजय.गुप्ता., रमेश चंद्र त्रिपाठी ,आदि.नेभगवान शिव के मूर्ती स्थापना मे.सहयोग करने वाले सभी नागरिको का आभार.जताया ।
Check Also
बच्चों की थाली से गायब है फल और दूध की प्याली,
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामनगर ढेशो में अध्ययनरत बच्चों …