Breaking News

*Murder: गोरखपुर के सहजनवां में प्रधान पति को गोलियों से भूना*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली /नेपाल*

*गोरखपुर के सहजनवा थाने के हिस्ट्रीशीटर तथा बनकटिया गांव के प्रधान पति (36) वर्षीय रविन्द्र डाढ़ी उर्फ कोलाऊ को दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने शुक्रवार की शाम को गोलियां से भून दिया। बाइक पर पीछे बैठा प्रधान पति का साथी हमनाम रविन्द्र भी घायल हो गया है। गोली लगने के बाद प्रधान पति ने भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने दौड़ाकर सिर और सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई*।

*दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम **********************************
*प्रधान पति की बाइक पर बैठा साथी भी गोली से घायल ********************************

*प्रधान पति के भाई गिरिजेश डाढ़ी ने पुरानी रंजिश में गांव के ही निषाद परिवार के तीन लोगों पर हत्या की आशंका जताई है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।*
*सहजनवां थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र डाढ़ी की पत्नी गीता देवी गांव की प्रधान हैं। शुक्रवार को जमीन विवाद के पंचायत से लौट रहा रविन्द्र डाढ़ी गांव के तेलियाना टोला में चल रहे नाली निर्माण का कार्य देखने अपने हमनाम मित्र कसरवल निवासी रविन्द्र पुत्र फलदार के साथ बाइक से गए थे।*

*वहां से घर की तरफ लौटते समय दो बाइक पर सवार तीन बदमाश आए। तीनों ने हेलमेट और गमछा से चेहरा बांध रखा था। प्रधान पति के करीब आते ही एक बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी। पहली गोली प्रधान पति की पीठ पर लगी जिसके बाद वह गिर गया और गोली लगने के बाद भी बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लग*
*बदमाशों ने 100 मीटर तक दौड़ाकर रविन्द्र के सीने और सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। बाइक पर बैठे साथी रविन्द्र के विरोध करने पर उस के ऊपर भी गोली चलाई गोली रगड़ कर निकल गई जिससे वह भी घायल हो गया। सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने रविन्द्र डाढ़ी के शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल रविन्द्र को अस्पताल ले जाया गया।***************************************

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …