*राम ने शिव जी का धनुष तोड़ सीता के गले मे डाली वर माला*
*कोंच(जालौंन)* कोंच के धार्मिक नगरी ग्राम रबा में श्रीराम महायज्ञ एवं श्री मद भागवत कथा के विशाल पंडाल में रामलीला रंग मंच पर बाहर से आये हुये अच्छे कलाकारों द्वारा राम लीला का मंचन हो रहा है इसी कड़ी में बीती रात को धनुष भंग लीला का मंचन हुआ जिसमें लीला में राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता के विवाह हेतु स्वम्भर सभा बुलाई जिसमे उन्होंने प्रण किया कि यह शिव जी का जो धनुष तोड़ेगा में उसके साथ अपनी पुत्री सीता का विवाह करूंगा देश देश से तमाम राजा महाराजा ओं को सभा मे आमंत्रित किया

और जिनमे रावण और वाणासुर भी आये लेकिन कोई भी नही धनुष को हिला तक नही पाये सभा राजा जनक को काफी चिंता हुई तभी दशरथ नंदन राम ने गुरु की आज्ञा से शिव जी का धनुष भंग कर राजा के अभिश्राप को दूर किया और राम ने सीता के गले मे वर माला डाल दी औऱ फुलौं की वर्षा होने लगी परशुराम भी आकर रोष प्रकट कर लक्ष्मण से कुछ कहने लगते है लेकिन राम उन्हें समझा देते है लीला में राम अभिनय काजू तिवारी कुवरपूरा लक्ष्मण का अभिनय अटलजी कमलेश भेंडी सीता का अभिनय जुजु तिवारी परशुराम का अभिनय अवस्थी जी कानपुर राजा जनक का अभि नय बीरेंद्र त्रिपाठी रावण का अभिनय राजू पाठक खकसीस वाणासुर का अभिनय रामराजा लीला में हेलेन एट शिवानी रानी और वीरपाल हंगामा आदि ने किये इस अवसर पर इस महायग के संयोजक औऱ मुख्य यजमान आर पी निरजंन अभय निरजंन मुखिया मीडिया प्रभारी सतेंद्र कुमार गुर्जर रिक्कू रबा मान सिंह प्रधान सहित कई गांवों के लोग उपस्थित रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
Star Public News Online Latest News