*संवाददाता/पवन कुमार राठौर*
*अनावश्यक लाईट का प्रयोग न करे-मूलचन्द्र*
*नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन*
*कोंच(जालौंन)* नगर के मोहल्ला आराजीलेन कसाई मंडी में एक सो बत्तीस केबी बिजलीघर में विद्युत ट्रांसमिशन के द्वारा में आयोजित ऊर्जा संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के विधायक मूलचन्द्र निरजंन रहे और विशिष सरिता आनंद अग्रवाल मौजूद ड़ा सरिता ने कहा की इस ट्रांसफर के लग जाने पर नगर क्षेत्र की जनता को इसका काफी लाभ होगा उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र हित में बिजली को भी बचाना होगा और उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग समय से बिजली का बिल भी जमा करते रहे

अगर बिल जमा नही करेंगे तो सप्लाई कैसे मिलेगी सेठ हाजी रहम इलाही कुरैशी,नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन आरके वर्मा एसडीओ मनीष वर्मा, जेई सनी वर्मा, एसडीओ वितरण गौरवकुमार, जेई संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक एलएन त्रिपाठी बलरामसिंह एलसीओ निरीक्षक बीजेपी नेता अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा नगर पालिका परिषद के सभासद अनिल पटैरया सभासद शकील मकरानी,
हाजी आजाद कुरैशी, आजादउद्दीन, विश्वंभर निरंजन, लालजी निरंजन सभासद मुहम्मद जाहिद आदि मौजूद रहे मालूम हो कि नगर के समाजसेवी हाजी रहम इलाही ने बीते वर्ष में अपनी बेश कीमती रोड किनारे की जमीन बिजली विभाग को फ्री में दी थी जिस पर यह नया बिजली घर बन गया है और आज नगर के लोगो को अच्छी से अच्छी बिजली मिले इसके लिए बिभाग द्वारा उच्च क्षमता वाले ट्रांसफार्मर को रखा गया था जिसका आज उद्घाटन था इस से अब नगर में सप्लाई भी बढ़िया मिलेगी
Star Public News Online Latest News