स्वास्थ शिविर में अनुपस्थि रही टीम, लापरवाह विभाग

निचलौल(महराजगंज)आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पर शिविर के माध्यम से बच्चों को जांच करने का टीम गठित हुआ । प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र जाकर बच्चों का स्वास्थ्य दांत, कान ,नाक व अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों को जांच कर उन्हें दवा इलाज किया जाना । आरबीएसके टीम के सदस्य डॉक्टर नीरज सिंह का शिविर झुलनीपुर टोला सेमरहना प्राथमिक विद्यालय पर शिविर लगाकर जांच का टाइम टेबल बना हुआ लेकिन जब स्टार पब्लिक न्यूज़ टीम ने पड़ताल की तो पड़ताल में प्राथमिक विद्यालय पर स्वास्थ टीम कोई सदस्य विद्यालय पर नही पहुंचा। टीम के सभी सदस्य अनुपस्थित रहे। ऐसे स्वस्थ टीम अनुपस्थित रहे तो कैसे जांच होगा बच्चो का स्वास्थ शासन के मंशा पर पानी फेरते हुए मिल रहे स्वास्थ टीम के सदस्य। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर डी एन सिंह का कहना है हम मीटिंग गए थे।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …