अंडा खाने के बाद दुकानदार को पैसा मागना पड़ा मंहगा चाकू से किया हमला दुकानदार घायल

बृजमनगंज(महराजगंज)बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौराहे पर रिजवान नाम का एक व्यक्ति अंडा चाउमीन एवं भुजा लिटी का दुकान लगाता है बगल में 100 मीटर की दूरी पर देसी शराब की दुकान है जहां पर शराबियों का जमावड़ा देर रात तक रहता है मिश्रौलिया गांव का ही व्यक्ति मिथिलेश पुत्र स्व चिनक शराब पीकर रिजवान की दुकान पर अंडा सिगरेट गुटका खाया दुकानदार के पैसा मांगने पर वह भड़क गया और उसी के दुकान पर रखा हुआ अंडा और अन्य सामान रोड पर फेक दिया और चाकू से दुकानदार रिजवान के ऊपर हमला कर दिया
और हमला करने के बाद वहां से फरार हो गया शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो देखें की रिजवान लहुलहन है तुरंत पीड़ित व्यक्ति ने 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …