Breaking News

30 सितंबर तक वीडियो का ट्रांसफर नहीं हुआ तो होगा चक्का जाम:-अनुराग सारथी।

लखीमपुर खीरी(ब्यूरो)पसगवां ब्लॉक के बी डी ओ के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता करने के मामले में पत्रकारों की एक बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि आए दिन पत्रकारों से अभद्रता व शोषण किया जाता है पर उन अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं की जाती है पत्रकारों के मान सम्मान को ठेस पहुंची है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।ऐक्शन पार्टी महासचिव ऐप्जा संगठन के चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी ने दिनांक 30 सितंबर 2021 को पसगवां ब्लाक पर बीडीओ के खिलाफ चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है जिसमें भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमे जनपद लखीमपुर खीरी,हरदोई, शाहजहांपुर, लखनऊ,पीलीभीत आदि जिले से पत्रकार सम्मलित होंगे। सितंबर 30 को धरना दिया जाएगा जो अनिश्चित कालीन रखा गया है । जब तक भ्रष्ट खण्ड विकास अधिकारी पर कार्यवाही नहीं की जाएगी तब तक ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ऐप्जा संगठन पत्रकारों के लिये कदम से कदम मिला कर खड़ा रहेगा। जिसमें पसगवां लखीमपुर खीरी, हरदोई से आने वाले पत्रकार विमल शुक्ला बरवर प्रेस क्लब अध्यक्ष , महा मंत्री जय गोपाल , मंडल प्रभारी राजू सिंह , ऐक्शन पार्टी के लखनऊ जिला प्रतिनिधि अमन तिवारी, बरवर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष निगम भारती , समाचार संपादन सुखदेव भार्गव , संपादक अमित सक्सेना , जिला प्रभारी मिथिलेश शुक्ला, पत्रकार अखिलेश सिंह , गौरव मिश्रा , वशन्त लाल , इकबाल खान , सज्जाद अली , शिवम सक्सेना अनूप कुमार , मनोज गुप्ता , बृजकिशोर , पुनीत गुप्ता , आदि लोग सम्मिलित हुये।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …