लखीमपुर खीरी(ब्यूरो) हिंदू केसरिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षक प्रकोष्ठ पवनेश मिश्राऔर जिला अध्यक्ष संदीप मिश्र के कार्यकाल में *पंडित कमल मिश्रा ग्राम सोनौरा ब्लॉक बेहजम तहसील मितौली को जिला प्रचारक लखीमपुर खीरी के पद पर नियुक्त किया गया।
साथ ही साथ क्षेत्र के लोगों नेपंडित कमल मिश्रा का भव्य स्वागत किया एवं पंडित हेमंत मिश्र शास्त्री को जिला प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया एवं कथा व्यास पंडित हरिओम मिश्र को जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया।क्षेत्र व जिला के लोगों ने जमकर स्वागत किया।
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News