बाइक की ठोकर से बृद्ध महिला की हुई मौत

सिंदुरिया (महराजगंज):-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में एक 55 वर्षीय महिला को सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी ईलाज के दौरान गुरुवार की सुबह में मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भागाटार निवासी गुलइचा देवी पत्नी पारस उम्र 55 वर्ष ने बुधवार की रात में सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको परिजनों ने इलाज के लिए के जिला अस्पताल ले गये जहाँ पर इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुँचे मिठौरा चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …