सिसवा बाजार के बरवा द्वारिका से बेलवा होते हुए नेबुआ नौरंगिया को जाने वाली मार्ग 4 वर्षों से जर्जर व गड्ढों में तब्दील है*

चिऊटहा(महराजगंज):-प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश का हर एक मार्ग गड्ढा मुक्त होगा लेकिन यहां तो इसकी विपरीत देखने को मिल रही है स्थानीय लोगों के मुताबिक बरवा द्वारिका से बेलवा होते हुए नेबुआ नौरंगिया को जाने वाली मार्ग 4 वर्षों से जर्जर व गड्ढों में तब्दील है , जिस कारण आए दिन राहगीर चोटिल होते हैं इतना ही नहीं उक्त मार्ग का कायाकल्प ना होने के कारण बहुत ही जर्जर व बदहाल हो गया है बरसात के समय में पूरा मार्ग पानी से भरा तालाब मे तब्दील हो गया है जहां राहगीरों को आना जाना एक पहाड़ तोड़ने जैसा है, वहीं प्रदीप कुमार चौधरी, रणवीर प्रताप सिंह, सुभाष मद्धेशिया , रमाशंकर कुशवाहा, संजय निषाद आदि लोगों ने बताया कि इस मार्ग को लेकर अनेकों बार शासन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया किंतु अब तक मार्ग का सुंदरीकरण नहीं हो सका उक्त टूटे व जर्जर मार्ग पर राहगीरों का चलना दूभर हो गया है जिस से गिरकर आए दिन राहगीर चोटिल भी होते हैं अब तो समझ में यह नहीं आता की सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क ।

चिऊटहा से संवाददाता -अमित यादव कि रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …