चर्चित सिपाही के सह पर फल फुल रहे शराब कारोबारी।

चर्चित सिपाही के सह पर फल फुल रहे शराब कारोबारी।थाना अहिरौली बाजार के हल्का नम्बर एक मे तैनात चर्चित सिपाही और शराब कारोबारी से गठजोड़

कुशीनगर (ब्यूरो)कुशीनगर जनपद के थाना क्षेत्र के अहिरौली बाजार बाजार हल्का नम्बर एक में तैनात चर्चित सिपाही के सह पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा।बता दें कि जहां एकतरफ सरकार व जनपद के पुलिस अधीक्षक इस मामले सख्त है।तो वहीं हल्का नम्बर एक में तैनात चर्चित सिपाही अवैध कारोबारियों से संलिप्त हैं।थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के एक महिला शराब कारोबारी ने अपने दबी जुबान से बताया कि साहब को 15,सौ रुपए हर महीने के चार तारीख को दिया जाता है।जिसकी भुगतान दो किश्तों में दी जाती है।500 ,4 तारीख को और एक हजार 10 तारीख को ऐसे ही लोगों के वजह से आज साफ सुथरा छवि वाले पुलिसकर्मियों की शर्मसार हो रहा। जिससे पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है। अगर महिला को आरोप ही लगाना होता तो वो हल्के के किसी अन्य सिपाही भी लगा सकती थी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ये इस चर्चित सिपाही के सह पर क्षेत्र में तमाम अवैध कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जिला सवांददाता कुशीनगर- धनंजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …