*कोठीभार क्षेत्र में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव आत्महत्या की  आशंका क्षेत्र में दहसत*

चिउटहाँ(महराजगंज)कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोल्हुआ बड़ी नहर के पास एक युवक ने लगाई फांसी बताते चलें कि कोल्हुआ ग्राम सभा के बड़ी नहर के पास उस समय दहसत मच गया जब गांव वाले सुबह नहर के तरफ टहलने गए थे तो देखा कि नहर के बगल में एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था ग्रामीणों की शोर सुनकर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोठीभार पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक युवक की पहचान मधु सहानी पुत्र राजू सहानी उम्र 20 वर्ष की हुई पिता ने बताया कि बेटा मधु की दिमागी हालत ठीक नही थी इस विषय मे कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच की जा रही है।

चिउटहाँ से सवांददाता-अमित यादव की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत निचलौल में महिला की जमीन पर अवैध रोक, जिलाधिकारी से लगाई गुहार

🔊 Listen to this निचलौल(महाराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के हरेडीह मोहल्ले की निवासी इसरावती देवी पत्नी …