निचलौल(महराजगंज) विकास खन्ड निचलौल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौतार के रोजगार सेवक दिनेश कुमार पटेल पर ग्राम पंचायत के ही मनरेगा मजदूरों ने गम्भीर आरोप लगाया है जिसमें मजदूरों ने शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज से उक्त प्रकरण में शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया था ,ग्राम पंचायत रौतार के मनरेगा मजदूर महेंद्र पुत्र साधू व दिनेश पुत शीतल,तपेसर पुत्र बासदेव व इंद्रासन पुत्र मानिक ने जिलाधिकारी महराजगंज को प्रार्थना पत्र सौंप कर रोजगार सेवक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया था । मजदूरों ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि रोजगार सेवक ने जाब कार्ड पर फर्जी हाजरी लगाते हुए मनरेगा के खाते में सरकारी धन भेज कर निकासी कराया है जबकि मजदूरों ने मनरेगा में काम कभी नहीं किया है,आरोप लगाए हैं कि विदेश से पैसा मगवाने के नाम पर खाते में धन राशि मंगाकर धन निकलवा कर लें लिया है,जिलाधिकारी महराजगंज ने शिकायत पत्र को सज्ञान में लेते हुए खण्ड विकास अधिकरी निचलौल को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।जिसपर खन्ड विकास अधिकारी निचलौल ने तीन अधिकारियों की जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया था।
जिसपर आज दिनांक 01/06/2021 को जांच टीम ग्राम पंचायत रौतार मे पहुंच कर गांव के लोगों से पूछताछ करते हुए रोजगार सेवक पर कार्यवाही करने का मनरेगा मजदूरों को आश्वासन दिया।अब देखना है कि मनरेगा मजदुरो को न्याय मिलता है कि मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है।
निचलौल से सवांददाता -विजय पाण्डेय कि रिपोर्ट