इस्तित चिकन सेन्टर की दुकान में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम।

निचलौल(महराजगंज)निचलौल यूपी के जनपद महाराजगंज निचलौल कोहड़वल वाले रोड पर स्थित एक चिकन सेंटर की दुकान में चोरों ने दिया घटना को अंजाम बताते चलें कि निचलौल में कोहड़वल वाले रोड पर प्रो. इजराइल खान के जी एन चिकन सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं समाजसेवी भी हैं कोरोना महामारी लाँकडाउन को देखते हुए समय अनुसार शनिवार को दुकान बंद करके घर चले गए सुबह लगभग 8.30 बजे जब इसराइल खान अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखें की दुकान का ताला टूटा हुआ है इतने होश उड़ गए तुरंत अंदर जाकर देखा तो अंदर से दो गैस से भरा हुआ सिलेंडर और काउंटर से एक मोबाइल गायब था उन्होंने बताया कि दुकान बंद करने के टाइम ही पैसे निकाल लिए गए थे नहीं तो पैसे भी लेकर जाते चोर उस दुकान में कुछ खास कीमती सामान नहीं होने के कारण चोरों के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगी उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को तहरीर देकर कहा की जल्द ही चोरों का पता लगाया जाए आए दिन प्रतिदिन स्थानीय नगरों में बहुत चोरियां हो रही हैं इस पर लगाम लगाने का कृपा करें।

तहसील प्रभारी निचलौल -सूरज मद्धेशिया की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …