*इस बड़ी कार्यवाही को लेकर क्षेत्र मे हड़कम्प*
*मिलावट खोर छापे की खबर सुनकर भागे*
*कोंच(जालौन)* बुधवार को होली के त्योहार को देखते हुये खाद्य विभाग से जुड़ी टीम ने क्षेत्र में कई जगहों पर छापेमारी की और कई खाने पीने की वस्तुएं का नमूना भरने की भी कार्यवाही की है बुधवार आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्री एस के निर्देश पर व जिलाधि कारी प्रियंका निरजंन के आदेश अनुसार होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग की सचल दल टीम द्वारा कई गांवों में छापामार कर बड़ी कार्यवाही की है टीम पहले माधोगढ़ क्षेत्र के हुसेपुरा पहुंची जहां टीम ने खाद्य कारोबार कर्ता अंकित दीक्षित द्वारा संचालित खोया मिल्क क्रीम का नमूना भरकर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिये भेजा गया इसके बाद टीम गांव परासनी पहुँची जिसमे गांव के कारोबार कर्ता दिनेश यादव के यहां से मिल्क क्रीम का नमूना संग्रहित किया और गांव घिल्लोर में खाद्य कारोबार कर्ता हरीसिंह पुत्र मोहन सिंह के यहाँ से खोया व दूध का नमूना भरकर लेब भेज दिया है इस छापा मार कार्यवाही कि खबर सुनकर मिलावट खोरो में अपने अपने कारोबार बंद कर भाग गये इस टीम में मौजूद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द सिंह यादव ने कहा कि त्यौहार पर किसी प्रकार की कोई मिलावट न करे किसी प्रकार के दूषित मिथ्या छाप खाद्य पदार्थो का विक्रय भंडारण न करे सभी खाद्य कारोबार कर्ता निर्धारित लाइसेंस पंजीकरण लेकर ही अपना खाद्य व्यवसाय संचालित करें यह छापा मार अभियान निरन्तर चलता रहेगा इस अवसर पर छापामार टीम में आलोक कुमार दिनेश चंद्र अनिल कुमार प्रताप सिंहऔर राहुल शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*0