सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बसन्तपुर खुर्द में जमीनी विवाद को लेकर हुये मारपीट में न्यायालय के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।सदर कोतवाली निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने धारा 156(3) के तहत न्यायालय को अवगत कराया था कि ग्राम सभा पिपरा कल्याण स्थित अराजी संख्या 774 रकवा में अपने भाई दुर्गेश,गिरजेश के साथ मिलकर पिपरा कल्याण निवासी परदेशी की जमीन का प्रतिफल देकर क्रय कर लिया जिसका खारिज दाखिल भी हो चुका है। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के बसन्तपुर खुर्द निवासीनी सुभावती देवी ने कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर मेरे खिलाफ न्यायालय में वाद दाखिल किया।जब मैं सुभावती देवी के घर गया तो मुकदमा उठाने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की।इंकार करने पर उनके घर के सदस्यों ने लात-घुसो मारा-पीटा।जिसकी सूचना कोतवाली,पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दिया कोई कार्यवाही नही होने पर न्यायालय की शरण मे आया। कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह ने बताया न्यायालय के आदेश पर सुभावती देवी,बेचू,अरविंद,सतीश के खिलाफ मारपीट,जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।
ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News