*महराजगंज के फरेन्दा में फिर एक पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी*

महाराजगंज – फरेन्दा ब्लॉक से सटे नौतनवा रोड पर स्थित ग्राम परसामहन्थ में अधूरे शौचालय निर्माण पर खबर कवरेज करने गए एक पत्रकार को ग्राम परसामहन्थ के ग्राम प्रधान कपिल देव ने जान से मारने की धमकी दी है।
भारत के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार को एक ग्राम प्रधान के द्वारा उसके किए गए कुकृत्य को जग उजागर करने और ग्राम सभा के गड़बड़झाला को विकास अधिकारी एडीओ पंचायत को अवगत करा कर आवश्यक कार्रवाई होने के डर से ग्राम प्रधान ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी । और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां दिया । जिससे पत्रकार छुब्ध होकर लिखित कार्रवाई करते हुए फरेन्दा थानाध्यक्ष को ग्राम प्रधान परसामहन्थ के खिलाफ लिखित तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
हम बताते चले कि जिला महराजगंज के फरेन्दा थाना क्षेत्र में आए दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है यहाँ अपराधियों को किसी भी शासन प्रशासन का डर भय नहीं है!

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

नगर पंचायत निचलौल में महिला की जमीन पर अवैध रोक, जिलाधिकारी से लगाई गुहार

🔊 Listen to this निचलौल(महाराजगंज)नगर पंचायत निचलौल के हरेडीह मोहल्ले की निवासी इसरावती देवी पत्नी …