*प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को ब्लॉक प्रमुख ने किया पुरस्कृत*

सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खण्ड मिठौरा में युवा कल्याण विभाग महराजगंज द्वारा वृहस्पतिवार को बुधेन्द्र जनता इंटर कालेज में ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में शुभकली ने प्रथम,चांदनी के द्वितीय,एवं अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ शुभकली ने प्रथम,शिवागिनी द्वितीय,शिवगामिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।800 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रितियोगिता में बलीराम प्रथम वसीम द्वितीय, विशाल साहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में रोबिन थापा ने प्रथम, नीरज ने द्वितीय,आदर्श ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला क्षेपण बालक वर्ग में अनुभव मिश्र, सरवरे आलम द्वितीय, आनंद शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में परसौनी ने प्रथम ,चौक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40 किलोग्राम कुश्ती बालिका वर्ग में संजनी ने प्रथम, अनुष्का शर्मा ने स्थान प्राप्त किया।।मुख्य अतिथि ब्लाक ब्लाक प्रमुख राम निवास यादव ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर करूणेश वर्मा,दिलीप मणि पांडेय, मार्कंडेय पांडे फूलचंद यादव जगदीश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

*ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट*

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …