*विर्सजन को लेकर पुलिस प्रशासन रहा चौकस*
*कोंच(जालौन)* शनिवार को नगर मे कई जगहो पर स्थापित देवी प्रतिमाओं की नो दिनों की सेवा करने के उपरांत भक्तो द्वारा उनकी विदाई करने को लेकर विसर्जन यात्रा का आयोजन किया नगर मे सबसे पहले चन्दकुआ स्थित देवी प्रतिमा आगे चली सराफा बाजार की काली माता की प्रतिमा भी शोभा बढ़ा रही थी जवाहर नगर की देवी प्रतिमा भी यात्रा में चल रही थी सुभाष नगर मे बैठी देवी जी प्रताप नगर में मयंक पत्रकार के घर के सामने बिराजी देबी जी सुभाष नगर में वेठी देवी मइया प्रताप नगर में नन्दराम सोनी के घर के पास स्थापित देवी माई सहित कई देवी प्रतिमाये ट्रेक्टर आपे ओर ठिलिया पर सवार होकर स्टेट बैंक होकर धनुताल पहुंचकर भक्तो द्वारा पूरे विधि विधान से मां की नम आंखों से विदाई कर धनुताल में प्रतिमाओं को विसर्जन किया है इस दौरान एसड़ीएम अशोक कुमार वर्मा सीओ राहुल पांडेय कोतवाल इमरान खान दरोगा कमल नारायण दरोगा धर्मेंद्र कुमार दरोगा राकेश शुक्ला दरोगा प्रभु दयाल दरोग़ा रमेश चंद तिवारी दरोगा संजीव कुमार कटियार दरोगा मदन पाल दरोगा अशोक कुमार सिंह सहित भारी पुलिस वल कई जगहो पर तैनात रहा
कुल मिलाकर यह कार्यकर्म शांति से सम्पन्न हो गया
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन*