पिकअप की चपेट में आने से दो गम्भीर, एक की मौत

चौक(महराजगंज):-यूपी के जनपद महराजगंज के चौक बाजार थाना क्षेत्र के कटियाँ चौक के निकट स्थित पेट्रोल पंप के पास पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार व उसके साथी, दोनो गम्भीररूप से घयल हो गए। मौके पर मौजूद लोगो ने चौकबाज़ार पुलिस को सूचना दिया। घायल के गांव निवासी लोगो ने उसके परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुचे परिजन व पुलिस घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट साधन से जिला अस्पताल ले गए। जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गम्भीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र केग्राम सभा पिपरिया गुरुगोविंद राय निवासी सराकत व मठिया निवासी चिलकन रविवार को शाम किसी काम से चौक बाजार जा रहे थे। अभी कस्बे के करीब एक पेट्रोल पंप के करीब पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आ गये। जिससे दोनों बाइक सहित जमीन पर गिर गए। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। पिकअप चालक मौका देख मौके से फरार हो गया। मौक़े पर मौजूद लोगों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलो को प्राइवेट साधन से इलाज के लिए जिला अस्पताल महराजगंज ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सराकत की मौत हो गयी। वही घायल चिलकन की हालत को गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने बताया कि बाइक और पिकअप को थाने लाया गया है। मृतक के परिजनों के तरफ से तहरीर मिला है। जाँच कर के आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।

*चौक सवांददाता – रईस आलम की रिपोर्ट*

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …