*आज का दिन देश के लिये अच्छा है-नितेन्द्र राठौर*
*खुशी मनाने का दिन है आज – शुक्ला*
*कोंच(जालौन)* अयोध्या विवाद पर शीर्ष अदालत के फैसले से मिली खुशी से पूरा देश खुश नजर आया बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन कर मन्दिर बनने की शिला रखी जिस पर मुहल्ला मालवीय नगर कोंच के लोग आज काफी खुश नजर आये गयाप्रसाद अग्रवाल ने कहा आज अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन का शुभारंभ देश के लिए ऐतिहासिक और हम सब के लिये गौरवशाली क्षण है देश के इतिहास में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा आज का उत्सवआजादी के बाद भारत मैं सबसे बड़ा उत्सव है राम मंदिर का शुभारंभ भारत को वैभवशाली बनाने का शुभारंभ भारत को आत्मनिर्भर बनाने का शुभारंभ भारत में राम राज्य का शुभारंभ है वही जीतू राठौर ने कहा कि आज मन्दिर निर्माण होने से खुशी का दिन है राम के मंदिर बनने से देश के लोगों में आज अपार प्रसन्नता है पिंकेश शुक्ला ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण का जो वायदा था वह आज पूरा हो गया आज का क्षण देश के लिये सुखद ऒर अच्छा है भगवान राम सबके है मन्दिर बन जाने की खुशी में दीप अवश्य जलाये और श्रीराम का उदघोष जरूर करें वही नगर में भी राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगो में काफी खुशी देखी गई
जिला सवांददाता -रतन गुप्ता की रिपोर्ट