एस पी न्यूज़(सवांददाता)आम लोगों को निशाना बनाने वाले हैकर्स अब पुलिस से भी नहीं डरते। इस बार हैकर्स ने उत्तर प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। गोरखपुर एडीजी दांवा शेरपा की हैकर्स ने फेसबुक आईडी हैक कर ली। उनके फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और लिस्ट में शामिल फ्रेंड्स से रुपये मांगे। इस मामले की जानकारी एडीजी को हुई तो वह सकते में आ गए।*
*क्या है पूरा मामला*
*गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र के रहने वाले अभिनव प्रताप के फेसबुक अकाउंट पर बुधवार को एडीजी जोन का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। उन्होंने यह फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।मैसेंजर पर हालचाल पूछने के बाद जालसाज ने आवश्यकता बताकर 15 हजार रूपये मांगने लगा। उसने ऑनलाइन खाते में रकम ट्रांसफर करते हुए शाम तक वापस करने की बात कही। अभिनव ने अपने अकाउंट से पेटीएम के माध्यम से एक रूपये ट्रांसफर कर दिए।*
*हालांकि रुपये ट्रांसफर करने के बाद अभिनव को कुछ शक हुआ। उसने जालसाज को अपने बातों में फंसाया और दूसरी तरफ फौरन एसपी सिटी को सूचना दी। उसने एडीजी जोन कार्यालय को भी सुचना दी गई। पुलिस अधिकारियो के मुताबिक साइबर थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है*।
*चौकी प्रभारी और क्राइम ब्रांच कॉन्स्टेबल भी हो चुके हैं शिकार*
*इसके पहले भी रेलवे चौकी प्रभारी अक्षय मिश्रा और क्राइम ब्रांच में तैनात कॉन्स्टेबल सनातन सिंह भी हैकर्स के शिकार हो चुके हैं। हैकर्स इनकी आईडी हैक कर फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों से रुपये मांगते थे,परिचितों ने इसकी सूचना दी तब इनको इसकी जानकारी हुई। इन दोनों मामले का भी पुलिस जांच कर रही है। लेकिन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।*
*जिला सवांददाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट*