महाराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसामीर के निवासी पत्रकार आकाश वर्मा अपने घर के बाहर रोड के किनारे बैठे थे कि तभी अचानक 112 नंबर पर तैनात मिथिलेश राय कांस्टेबल ने उनको जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और उनके साथ अभद्रता का व्यवहार किया और उन को धमकी देने लगा कि तुमको हम जेल भिजवा देंगे तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखवा देंगे और बोले कि आज के बाद हम तुमको अपने घर से बाहर कहीं भी देख लेंगे किसी भी समय तो तुम्हारा चालान भी करवा देंगे जोकि कांस्टेबल मिथिलेश राय एक ही जगह पिछले 3 साल से डिप्टी पर तैनात हैं जिससे आकाश वर्मा ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है
*संवाददाता रंजीत कुमार गुप्ता मिठौरा बाजार*