*दो बाइको में टक्कर, 2 लोग घायल*

*रिपोर्टर महेश रौनियार गडौरा बाजार*
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र गडौरा बाजार मेन रोड ठूठीबारी मार्ग पर सुबह 10:45 के लगभग दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई जिसमें बाइक का नक्शा ही बदल गया दोनों बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई बाइक सवार रज्जाक(58) निवासी पिपरिया तथा दूसरी बाइक सवार चंदन उम्र (32) वर्ष निपनिया निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही ठूठीबारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को निचलौल तहसील अस्पताल में भेज दिया गया जिसके बाद बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए निचलौल अस्पताल ने महाराजगंज जिला अस्पताल को रेफर किया

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …