विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत ठूठीबारी टोला धरमौली में एक गोष्ठी का आयोजन किया*

ठूठीबारि(महराजगंज) पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल द्वारा संचालित मानव तस्करी रोध( स्वरक्षा) कार्यक्रम के तहत विभिन्न पहलुओं पर लोगों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर विस्तार पूर्वक जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणाम , परिवार नियोजन, छोटा परिवार सुखी परिवार, महावारी प्रबंधन, प्रवासी श्रमिकों एवं चपेट में आने वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं से जुड़ाव साथ ही स्थानीय तौर पर आए जनक गतिविधि करने हेतु जोर दिया गया ।और विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर चाइल्डलाइन 1098, यूपी पुलिस 112 , एसएसबी 1903, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 पर बातचीत हुई एवं कोरोनावायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग किया गया,जिसमें सी बी ओ की सदस्य तारा, गुड़िया , संजू , मंजू , कुशमा , और आशा , निर्मला, निरमा ,चंदा , नेहा काजल और आगनवाड़ी – मंजू देवी और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति निचलौल की शाखा प्रभारी सिस्टर लिन्सी, स्टाफ सपना , अभिलाष भार्गव और अरुण मौजूद रहे।

ठूठीबारि  सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …