आलोक राठौर व्यौना राजा का समर्थको ने किया स्वागत

*कोंच(जालौन)* अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनकर आये आलोक राठौर का समर्थकों ने जोर दार स्वागत किया सबसे पहले लोगो ने आलोक को फूल मालाओ से लाद दिया और फिर उन्हें मिठाई खिलाई मुहं मीठा कराया इस स्बागत समारोह में अबधेश रजक हरिसिंह बर्मा पप्पू दोहरे रूपसिह दोहरे कल्लू राठौर सुदीप राठौर सिंकू दोहरे छोटू मुरारी वर्मा नेता छोटू दोहरे संदीप छोटू बर्मा छोटू राठौर रिंकू राठौर आदि मौजूद रहे इस दौरान नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आलोक राठौर ने कहा कि सब लोगो के आशीर्वाद और सहयोग से मुझे जो पद मिला है वह आपकी ही देन है उन्होंने कहा जहां भी मेरी जरूरत पड़े यह बन्दा हर समय सेवा और समय देने के लिये तैयार है

*जिला सवांददाता- पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट*

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …