*TIK TOK बैन के बाद TIK TOK का सरकार को जबाब, हम चीन के साथ नही करते किसी भी जानकारी को साझा*

*नई दिल्ली:-* भारत सरकार के द्वारा TIK TOK,HELLO को लेकर 59 चीनी एप्प को भारत मे बैन होने के बाद TIK TOK हेड निखिल गांधी का आया बयान। निखिल गांधी ने कहाँ की हम सरकार के आदेश का पालन करेंगे और संबंधित सरकारी हित धारको के साथ मिलकर जबाब देने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करेंगे। निखिल ने यह भी बताया कि हम हमारे यूजर्स की किसी भी जानकारी को किसी भी विदेशी सरकार के साथ साझा नही करते जिसमे चीन सरकार भी शामिल हैं।

*संवाददाता- पवन कुमार सहसम्पादक*

Check Also

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ आयोजन

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र ग्राम सभा सिंदुरिया व पकड़ियार बुजुर्ग में …