*नोडल अधिकारी ने किया निगरानी समिति की बैठक*

मिठौरा-
मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्टेट नोडल अधिकारी कोरोना हरिकेश चौरसिया ने मंगलवार दोपहर निगरानी समिति की बैठक कर सदस्यों को निरंतर प्रवासी मजदूरों की निगरानी करने की बात कहते हुए कहा कि हर घर पर प्रतिदिन जाकर उनका हाल जानें। और उन मजदूरों का नाम अंकित करें जिनका 21 दिन होमकोरंटिन पूर्ण हो चुका है और उन लोगो को रासन वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निचलौल अभय कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान सरिता देवी, ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र पांडेय, उषा गुप्ता, सीमा यादव, सीमा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

*संवाददाता पवन कुमार सहसंपादक*

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …