एस पी न्यूज(महराजगंज)*नेपाल प्रशासन ने शुक्रवार को दो किस्तों में 147 नेपाली नागरिकों को अपनी सीमा में एंट्री दी। सीमा में प्रवेश देने की मांग को लेकर ही नेपाली नागरिकों ने गुरुवार की रात सीमा पर जमकर हंगामा किया था। इनका कहना था कि वे भारत के विभिन्न हिस्सों में क्वारंटीन की अवधि बिताकर आए हैं, तो उन्हें प्रवेश क्यों नहीं मिल रहा है? शुक्रवार को नेपाल प्रशासन ने पहले 105 और फिर 42 लोगों को एंट्री दी।*
जिला सवांददाता-रतन गुप्ता की रिपोर्ट