महराजगंज
*जनपद में एक साथ मिले आठ पॉजिटिव केस हड़कंप मचा*

जनपद मे कोरोना संक्रमण के मामले मे अब तेज रफ्तार पकड़ लिया है। जिले मेंं गुरुवार को एक दिन में सर्ववाधि आठ पॉजिटिव केस मिले हैं।
सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि 21 मई को आई रिपोर्ट मे आठ पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 23 जनपद में कोरोना के अब तक कुल 31 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 7 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। एक की मौत हो चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्या 15 से बढ़कर 23 हो गई है।
*संवाददाता पवन कुमार* *सहसंपादक*
Star Public News Online Latest News