*आजमगढ:-राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की करतूत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

*इस वीडियों में प्राचार्य सूखी पूड़ी वाले वीडियों के प्रकरण में सफाई कर्मचारियों से जबरन डरा-धमका कर अपने पक्ष में लिखित बयान ले रहे हैं*


*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*आजमगढ़. जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज (Medical College) चक्रपानपुर में सफाई कर्मचारियों को सूखी पूड़ी देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य की करतूत का एक और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. इस वीडियों में प्राचार्य सूखी पूड़ी वाले वीडियों के प्रकरण में सफाई कर्मचारियों से जबरन डरा-धमका कर अपने पक्ष में लिखित बयान ले रहे हैं. वीडियों के वायरल होने के बाद एक बार फिर जिले का राजकीय मेडिलकल कॉलेज सुर्खीयों में है.*

*आजमगढ़ जिले के चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना के खिलाफ लड़ रहे सफाईकर्मीयों को क्वारंटाइन सेंटर में 25 मार्च को सूखी पूड़ी देने का वीडियों वायरल हुआ था. इस मामले में जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के लिए सीएमओं के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया था. इसी बीच मेडिकल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें क्वारंटाइन सेंटर में मेडिकल कालेज के प्राचार्य आरपी शर्मा सफाइकर्मीयों से सूखी पूड़ी देने के मामले में जबरदस्ती लिखित में बयान ले रहे हैं कि वीडियों उन्होने एक सफाईकर्मी के दबाव में बनाया था*.

*करीब 6 मिनट के इस वीडियों में प्राचार्य की पूरी करतूत सफाईकर्मीयों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले में न्यूज़ 18 ने जब प्राचार्य आरपी शर्मा से बातचीत की तो उन्होंने ऐसे किसी भी वीडियो के बारे जानकारी होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जानकारी होने पर इस मामले में जवाब देंगे.*

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this