*कोराना जैसी खतरनाक महामारी के चलते डॉक्टर कर रहे लोगो की सेवा*

*डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर कर रहे मरीजो का इलाज और सोशल डिस्टेंसिंग का भी करवा रहे है पालन*

*अस्पताल के बाहर रखा हैंडवॉश से पहले हाथ धुलाए जा रहे है इसके बाद क्लीनिक मे प्रवेश दिया जा रहा है*

*कोंच(जालौन)* कैलिया क्षेत्र के ग्राम देवगांव के जाने माने चिकित्सक ड़ा एच एन निरजंन एम एस फिजिशियन एन्ड सर्जन एवं उनका पूरा स्टाप दिन रात मरीजों की सेवा में लगा हुआ है इधर कोराना वायरस संक्रमण की रोक थाम के लिए जहां पूरा देश एकजुट होकर कोराना को हराने मे लगा है और डॉक्टर भी इस लडाई में पूरा योगदान दे रहे है इसी बीच डॉ. एच एन निरंजन का कहना है कि लोग अपने अपने घरो मे रहे और सभी लोग लॉक डाउन का पालन करे और साबुन से हाथ धोते रहे दिन में कम से कम आठ से दस बार हाथो को जरूर धोये और अपने अपने घरों में सेनेजाइज जरूर रखे और मुंह पर मास्क या रुमाल जरूर लगाकर ही निकले वहीं डॉक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सुरक्षा देने में जुटे हुए है।।

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …