*दवा विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 51 हजार का सहयोग*

(🌟 स्टार पब्लिक न्यूज)

ठूठीबारी/महराजगंज

कोरोना वायरस की रोकथाम और नियंत्रण के मद्देनजर मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि भेजे जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में दवा विक्रेता संघ ठूठीबारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपए का चेक एसडीएम निचलौल अभय कुमार गुप्ता को सौंपा।

मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक महामारी के तौर पर फैला कोरोना वायरस संक्रमण की सुरक्षा व बचाव के लिए दवा विक्रेता संघ ठूठीबारी ने 51 हजार रुपये का चेक उपजिलाधिकारी निचलौल अभय कुमार गुप्ता को सौंपा।साथ ही ठूठीबारी कोतवाली के पुलिसकर्मियों सहित उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दवा विक्रेता संघ ठूठीबारी के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, महामंत्री योगेन्द्र गुप्ता, दधनपाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष सुरेश वर्मा,अरुण कुमार गुप्ता,बगोपाल जायसवाल, संतोष रौनियार,गुड्डू, अनिल कासौधन ,दिलीप कसौधन, धर्मेन्द्र,संजीव हालदार, सुरेश विश्वास,अनंत रौनियार, वीरेंद्र जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

ठूठीबारी श्याम निगम के साथ नीतीश कुमार की रिपोर्टर

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …