*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*गोरखपुर मेें कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। उरूवा के हाटा बुजुर्ग निवासी बाबूलाल में कोरोना वायरस की तस्दीक हुई। उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है*।
*बीआरडी के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि बाबूलाल को रविवार की शाम करीब सवा सात बजे परिजन एम्बुलेंस से लेकर बीआरडी पहुंचे। उसकी सांस फूल रही है। सीने में दर्द की शिकायत थी। वह बीपी और शुगर के मरीज हैं। उनकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया। फौरन गले से लार का नमूना कोरोना जांच के लिए भेजा गया। मरीज के साथ दिल्ली से एम्बुलेंस में आए दो लोग उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से गायब हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है ताकि उनकी भी कोरोना जांच कराई जा सके।********
Star Public News Online Latest News