*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*कुशीनगर के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी में एक गिद्ध बन्धा हुआ पाया गया है। उसके दोनों पंखों में C3 टैग और जीपीएफ लगा है। गांववालों ने गिद्ध को पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तत्काल वनाधिकारियों को दी। डीएफओ के निर्देश पर तमकुही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र द्विवेदी ने मौके पर वनकर्मियों को भेजा। गिद्ध को उठाकर सरगटिया करनपट्टी स्थित वन विभाग के कार्यालय पर लाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गिद्ध मरणासन्न हालत में वहां पड़ा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे चोट लगी या फिर वह बुरी तरह बीमार हो। वनाधिकारियों का कहना है कि गिद्ध की जांच की जा रही है। ***********