*बाइक सवार दो बदमाश आए और डॉक्टर विजय सिंह से कार की चाबी मांगी. उनके इनकार करने पर बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया*
*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के बावजूद बेख़ौफ़ बदमाशों ने केजीएमयू के एक डॉक्टर को गोली मारकर उनकी कार लूटकर फरार हो गए. घायल डॉक्टर विजय कुमार यादव को ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वारदात सोमवार रात सवा आठ बजे के करीब सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेड़ा के पास हुई. पुलिस अभी तक हलावारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है*.
*दरअसल, केजीएमयू में तैनात डॉ विजय सिंह यादव सोमवार रात सवा आठ बजे के करीब अपने भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने बड़े भाई के घर गए थे. परिवार को घर में छोड़कर वे कुछ देर टहलने के लिए कार आगे लाकर खड़ी की. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और विजय सिंह से कार की चाबी मांगी. डॉ विजय ने इनकार किया तो बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दिया. गोली डॉ विजय की कमर के बाएं तरफ से छूती हुई निकल गई. इस बीच बदमाश उनकी कार लेकर भाग गए. इस दौरान फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ दूर खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी.***
*सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस*————–—————————
*मौके पर पहुंचे एसीपी (मोहनलालगंज) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है और घायल विजय सिंह को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. देर रात डॉक्टरों ने बताया कि विजय सिंह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. जिस स्थान पर हमला हुआ था, वहां पर बहुत सन्नाटा रहता है. माना जा रहा है कि बदमाशों ने पहले से रेकी की थी. पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने गाड़ी लूटने के इरादे से गोली चलाई थी या उनका इरादा कुछ और था, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.*********