*इस देश पर आये संकट में गरीब लोगों की मदद करना चाहिये-आर पी निरजंन*
*संकट के दौर में लोग एक दूसरे की मदद में आगे आये-एस डी एम*

*कोंच(जालौन)* रविवार को एम एल सी रमा आरपी निरजंन ने इस कोरोना जैसे महामारी को लेकर परेशान अति गरीब लोगो की परेशानी दूर करने का प्रयास कर मदद की एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरजंन ने अपने पैतृक गांव में एसडीएम अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में गांव के बहुत गरीब परिवार से जुड़े लोगों को खाने पीने की सामग्री के लिये आर्थिक मदद कर उनकी परेशानी को दूर करने का एक अच्छा प्रयास किया है एम एल सी प्रतिनिधि आरपी निरजंन ने अपनी तरफ से एक दर्जन से अधिक लोगो को नगद धन राशि प्रदान की है इस अच्छे काम पर मिली धन राशि से इन लोगो के चेहरे पर खुशी की झलक दिखी इस अवसर पर आरपी निरजंन ने कहा कि मेरा मन गरीब लोगों की मदद के लिये हर समय खुला रहता है इस खराब समय मे गरीब परिवार काफी परेशानी में है रोजाना कमाना ओर रोजाना खर्च करना इनकी निशानी है अब गरीब परिवार कहा जाये इस लिये उन्होंने गरीब लोगों को खाने पीने के लिए राशि दी है जिससे वह जो भी लेना चाहें जरूरत के हिसाब से ले ले एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा यह गरीबो की मदद का अच्छा मौका है लोगो को इन गरीब परिवार की सहायता करना चाहिये इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह गुर्जर दिक्कू रबा अभय निरजंन मुखिया रिंकू निरजंन मनोज झा के के निरजंन राजेश बापू कोटेदार बीरेंद्र ग्राम प्रधान मिस्टर निरजंन धनोरा और गांव के लेखपाल प्रेम किशोर निरजंन सहित कई लोग मौजूद रहे इस दौरान गरीब लोगो धन राशि पाकर एमएलसी आरपी निरजंन की खूब सराहना करते दिखे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News