*एडीजी ने महराजगंज के कोराना प्रभावित गांवों का किया दौरा, जानेंं हालात*

*संवाददाता रतन गुप्ता*

*एडीजी दावा शेरपा ने गुरुवार को महराजगंज के कोरोना प्रभावित चारों गांवों का दौरा कर हालात के बारे में जानकारी ली। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान से गांव में आवाजाही रोकने व सामानों की होम डिलिवरी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराया जाए। लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करके होम डिलिवरी कराई जाय। डीएम ने बताया कि चारों गांवों की सीमा को चार अप्रैल को ही सील कर दिया गया है। सामानों की होम डिलिवरी करायी जा रही है*।
*एडीजी ने कोल्हुई थाना के बड़हरा इन्द्रदत्त, कम्हरिया बुजुर्ग व पुरंदरपुर थाना के विशुनपुर फुलवरिया व विशुनपुर कुर्थिया गांव का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि इन गांवों में कोरोना पाजिटिव मिले छह जमातियों को जगदौर स्थित सीएचसी पर आईसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। एडीजी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जन सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसका तत्काल समाधान कराया जाए। इसके बाद एडीजी ने क्वारंटीन बनाने के लिए प्रस्तावित कोल्हुई स्थित रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। रेस्टोरेंट मालिक को कोरोना में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।*******************************

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …