महाराजगंज:-जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि जनपद मे लॉकडाउन व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ करते हुए| प्रभावित क्षेत्रों को ही पूरी तरह सील किया जाएगा न कि पूरा जनपदl महराजगंज जनपद के अंतर्गत आनेवाली प्रभावित स्थाने ग्राम बड़हरा इंद्रदत्त, कम्हरिया खुर्द, कोल्हुई थाना- कोल्हुई एवं ग्राम बिशनपुर कुर्थिया,बिशनपुर फुलवरिया, परसोंया,सोनवर्षा, हरैया खुर्द थाना पुरंदरपुर को ही सील किया गया है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण रोग अन्य व्यक्तियों को प्रभावित न कर सकें l उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी तथा दुकानों अथवा सब्जी मंडी नहीं संचालित होंगीl क्षेत्र की सघन पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी।