
*कोंच(जालौन)* शनिवार को सुरई चौकी प्रभारी रामजी दुबे ने अपने चौकी स्टाफ के संग एक बार फिर गरीबो पर दया दिखा कर भूखे प्यासे को खाने पीने के पैकिट प्रदान किये जिससे कालोनी के बाशिंदे खुश नजर आये इस अवसर पर सुरई चौकी प्रभारी रामजी दुबे ने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी से उतपन्न संकट में गरीबो की मदद करना चाहिए उन्होंने कहा इस संकट में गरीबो को खाना चाहिये उन्होंने कहा कि कोई भी मेरे क्षेत्र में भूखा नही रहेगा और जिसे भी भोजन की आवश्यकता है वह बेहिचक चौकी पर आकर भोजन के पैकेट ले जाये इस दौरान युवा समाजसेवी माधव यादव ने कहा कि यह प्रयास है कि कोई भी गरीब भूख प्यास से बंछित न रहे चौकी स्टाफ का यह सराहनीय कार्य है इस दौरान सिपाही शीश पाल सिंह सिपाही गजेंद्र सिंह सहित कई कालोनी के रहने वाले महिला पुरूष बच्चे उपस्थित रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News