*तीन दिन पहले दुबई से लौटे ब्यक्ति को भेजा गया आइसोलेशन वार्ड महराजगंज*

महराजगंज के परतावल क्षेत्र के माधवपुर गांव में एक संदिग्ध युवक को प्रशासन और पुलिस ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। केन्द्र सरकार से सूचना मिली थी कि दुबई से यह युवक जिन लोगों के साथ आया, उनमें से किसी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।
अचानक विशेष एंबुलेंस और पीपीई किट के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस युवक के साथ क्वारंटीन दो अन्य युवकों को इसकी जानकारी हुई तो वे बाहर भाग निकले। बताया जाता है कि यह युवक दुबई से तीन दिन पहले यहां आया था। उसे दो अन्य युवकों के साथ प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था। चर्चाओं के अनुसार उसने साथ रह रहे लोगों से कहा कि उसकी जांच नहीं हुई और उसके साथ वाले की जांच रिपोर्ट संदिग्ध है। इसको लेकर हड़कंप मच गया। इसी बीच केन्द्र सरकार से मिली सूचना के आधार पर शाम को एसडीएम सदर आरबी सिंह व सीओ देवेन्द्र कुमार गांव के प्राइमरी स्कूल पहुंचे। इस युवक को मेडिकल टीम सावधानीपूर्वक एंबुलेंस में बिठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई।
कैसे पहुंचा था गांव, चर्चाएं तेज
इस युवक को आइसोलेशन ले जाने के बाद उसके आने को लेकर चर्चाएं होने लगीं। किस साधन से और कितने लोगों के साथ उसने यात्रा की? इसको लेकर भी चर्चाएं होती रहीं।
केन्द्र सरकार से सूचना मिली थी कि दुबई से जिन लोगों के साथ यह युवक आया है, उनमें से किसी में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आई है। इस सूचना पर इसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भेजा गया। इसकी जांच कराई जाएगी और तभी सब कुछ स्पष्ट होगा।
आरबी सिंह, एसडीएम-सदर

*स्टार पब्लिक न्यूज़*
*पी एल यादव*

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …