*संवाददाता रमेश मेसे*
मुंबई. 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन सड़कें तो सुनसान रहीं, लेकिन कई बाजारों में हैरान करने वाली तस्वीरें दिखाई दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से 3 बार अपील कर चुके हैं कि ऐहतियात बरतें, दूरी बनाए रखें, घरों में रहें। लेकिन, महाराष्ट्र के कई शहरों में बाजारों में ऐसी भीड़ नजर आई, जिसने ना तो मास्क पहन रखा था और ना ही लोगों के बीच में जरूरी फासला था। अच्छी बात यह कि सभी जगह यही हालात नहीं थे। कुछ जगहों पर लोगों ने सावधानी बरती। कतारों में दुकानों के सामने पहुंचे और एक-दूसरे के बीच 1 से दो मीटर का फासला भी रखा। कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद अब सबसे ज्यादा भीड़ दूध और बेकरी की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 107 पहुंच गई है।