*कोरोना से निपटने की तैयारी / मुंबई में रिलांयस ने संक्रमितों के लिए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया, यह देश का पहला हॉस्पिटल*

संवाददाता रमेश मेसे

मुंबई. कोरोना से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब इससे निपटने की तैयारी तेज हो गई है। मुंबई में रिलायंस ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड का हॉस्पिटल बनाया है। रिलायंस ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के सहयोग से इस हॉस्पिटल को दो हफ्ते में तैयार किया है। यह देश का पहला हॉस्पिटल है, जो कि सिर्फ कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज के लिए तैयार किया गया है।

इस हॉस्पिटल का नाम वायरस के नाम पर यानी कोविड-19 रखा गया है। एचएन रिलायंस फाउंडेशन ने इसे मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में तैयार किया है। फिलहाल, यह सेंटर मुंबई के उन मरीजों के लिए है जो कि कोरोना पॉजिटिव हैं।

हॉस्पिटल में क्या है खास
इस हॉस्पिटल में एक निगेटिव प्रेशर रूम शामिल है, जो क्रॉस कंटेमीनेशन यानी संक्रमण को फैलने से रोकता है। सभी बेड आवश्यक बुनियादी ढांचे, बायो मेडिकल उपकरण जैसे वेंटिलेटर,पेसमेकर, डायलिसिस मशीन से लैस है। साथ ही, रिलायंस ने लोधीवली में आइसोलेशन सेंटर बनाया है, जिसे सरकार को सौंप दिया है।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …