*सोनौली सीमा पर फंसे 5हजार नेपाली नागरिक भुख प्यास से परेशान अधिकतर महिलाये बच्चे फसे नेपाल सरकार के खिलाफ काफी नाराज*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सरकार द्वारा आज सोमवार से पैदल आवागमन पर प्रतिबंध के बाद भारतीय सीमा में फंसे 5हजार की संख्या में नेपाली नागरिक नेपाल सरकार से काफी नाराज दिखे अधिकतर महिलाये और बच्चे है* *।
*सोनौली बॉर्डर पर मुंबई, दिल्ली, सूरत बेंगलुरु से सोनौली बॉर्डर के रास्ते अपने वतन नेपाल लौट रहे कृष्णा थापा, डूमर बहादुर, राम शर्मा, दीपक गुरुग, बल बहादुर सहित दर्जनों ने नेपाल सरकार के उक्त कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और कहां की हम जिस देश के नागरिक हैं उस देश में हमें जाने के लिए इतनी जलालत झेलनी पड़ रही है। यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है*।
*ऐसी सरकार की हम अपने गांव में पहुंचकर कड़ी आलोचना करेंगे। सोनौली बाडर पर फसे 5 हजार नेपाली नागरिको का बुरा हाल है भुख प्यास से तडप रहे है । सीमा पर तैनाद बरिष्ट अधिकारीयो सहित भैरहवा डीएम ,एसपी ने गृहमन्त्रालय काठमान्डू सूचना दिये है ।की बाडर पर फसे नेपालीयो की हालत काफी खराब हो रही है जिसमे अधिकत महिलाये बच्चे है । समाचार लिखे जाने तक नेपालीयो को नेपाल जाने कि अनुमती नही आई थी । वही आज मालवाहक 350 टके नेपाल गयी।जिसमे लोहा ,प्याज ,आलू ,टैन्कर , अन्य फैक्टरी के समान थे **************************************।

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …